साईकिल पर पहुंचे फौजियों का पुष्पवर्षा से स्वागत
ऊना, 26 सितंबर(हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं के प्रह
साईकिल पर पहुंचे फौजियों का पुष्पवर्षा से स्वागत


ऊना, 26 सितंबर(हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं के प्रहरी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत के अलग.अलग हिस्सों से 10 साइकिल रैलियां निकाली जा रही है। इनमें से एक साइकिल रैली रविवार को केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी जिला कांगड़ा से शुरू हुई है, जो देर शाम ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंची।

इस दौरान साइकिलिस्ट ने शहीद स्माकर पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। रैली का ऊना पहुंचने पर हिमोत्कर्ष संस्था, ऊना जनहित मोर्चा, नगर परिषद ऊना, श्री राम लीला कमेटी ऊना, अद्ववेता फाऊंडेशन सहित अन्य समाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।

रैली का नेतृत्व कर रहे कमान अधिकारी अनिल नेहरा ने बताया कि साइकिल रैली में सशस्त्र सीमा बल के 15 साइकिलिस्ट सात दिनों में लगभग 550 किमी का सफर तय करेंगें। इस सफर में लोगो से रूबरू होते हुये उन्हे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित करेंगें। इस साइकिल रैली के माध्यम से उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने एवं इसकी स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने में अपनी शहादतें व बलिदान दिए हैं। रास्ते में आने वाले शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को साईकिल रैली राजघाट नई दिल्ली पंहुचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील