आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया
डिब्रूगढ़ (असम), 26 सितम्बर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के नाहरकटिया के सासनी के सिंगिबील इलाके में आतंक
आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया


डिब्रूगढ़ (असम), 26 सितम्बर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के नाहरकटिया के सासनी के सिंगिबील इलाके में आतंक का पर्याय बने तेंदुआ को पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

वन विभाग की टीम ने रविवार को बताया कि खाद्य की तलाश में मेरबील पर्यटन प्रकल्प के घने जंगल से निकल कर एक तेंदुआ आए दिन रिहायशी इलाके में पहुंचकर पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाते आ रहा था। इसकी खबर स्थानीय लोगों द्वारा दिए जाने के बाद इलाके में वन विभाग ने एक पिंजरा लगाया था।

पिंजरे में तेंदुआ रविवार की तड़के फंस गया। तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुआ को अपने साथ ले गई। चिकित्सकीय जांच के बाद में उसे दिहिंग पाटकाई राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद