रामलीला समिति पदाधिकारियों ने अधिकारियों से की मुलाकात
-कार्यक्रम की रूपरेखा व समस्याओं से कराया अवगत अयोध्या, 26 सितम्बर (हि.स.)। आगामी रामलीला महोत्सव
रामलीला समिति पदाधिकारियों ने अधिकारियों से की मुलाकात


-कार्यक्रम की रूपरेखा व समस्याओं से कराया अवगत

अयोध्या, 26 सितम्बर (हि.स.)। आगामी रामलीला महोत्सव के संदर्भ में नगर की रामलीला समितियों के पदाधिकारियों ने रविवार को केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह से मुलाकात की और उनके समक्ष अपने रामलीला के कार्यक्रमों की रूप रेखा और उससे संबंधित समस्याओं को रखा। बैठक में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए रामलीला, रावण दहन और राजगद्दी का कार्यक्रम किस प्रकार से किया जाए, इस विषय पर चर्चा हुई।

बैठक में केन्द्रीय समिति के सह संयोजक गगन जायसवाल, पुलिस विभाग के समन्वयक जेएन चतुर्वेदी, विदुत् विभाग के प्रमुख सुप्रीत कपूर, चौक रामलीला के कन्हैया अग्रवाल, साहबगंज रामलीला के अशोक सिंह, कोठापार्चा रामलीला के सिधार्थ महान और आशीष महेंद्रा, वजीरगंज जप्ती रामलीला के ऋषिकेश मौर्या, हैदरगंज रामलीला के राजन गुप्ता और करम अली पुरवा के पार्षद संतोष सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन