आंध्र प्रदेश निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की शानदार जीत, विपक्षी टीडीपी का सूपड़ा साफ
अमरावती, 19 सितंबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। सत्तारूढ़ वाईएसआर का
 सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की एक तरफा जीत


अमरावती, 19 सितंबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सिर्फ कई शहरी निकायों में दोहरे अंक में सीटें हासिल कर सकी है, जबकि विपक्षी दल भाजपा और जेएसपी को महज एक दो सीट पर मामूली फायदा हुआ है। ऐसे में अब तक आये परिणामों से तो विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी घोषित परिणाम के अनुसार रविवार शाम 4 बजे तक, 144 जड़पी टीसी पदों के परिणाम आ चुके थे। नतीजों के मुताबिक वैकापा ने 142 सीटें जीती थीं और टीडीपी ने दो सीटें जीती हासिल की। विशाखापत्तनम और कडप्पा जिलों में, टीडीपी उम्मीदवारों ने एक-एक सीट जीती। वैकापा ने विजयनगरम जिले में एक, विशाखापत्तनम जिले में 09, पूर्वी गोदावरी में एक, कृष्णा में एक, गुंटूर जिले में तीन, प्रकाशम में 17, नेल्लोर में 22, चित्तूर में 31, कडप्पा में एक, कुरनूल में 35 और अनंतपुर जिले में 21 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि राज्य भर में जेडपीटीसी की 660 सीटें हैं। 126 सीटों पर सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए। 515 सीटों पर मतदान हुआ था।

आंध्र प्रदेश में एमपीटीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शाम 4 बजे तक एमपीटीसी के 3,923 पदों के नतीजे आ चुके थे। वैकापा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राज्य भर में 7,220 एमपीटीसी सीटों के लिए चुनाव हुए थे, अब तक वैकापा उम्मीदवारों ने 3,398 सीटों पर जीत हासिल की है। टीडीपी उम्मीदवारों ने 395, कांग्रेस ने तीन, भाजपा ने 14, जनसेना ने 17, भाकपा ने 09, सीपीएम ने 07 और अन्य ने 80 सीटों पर जीत दर्ज की। वोटों की गिनती जारी है। आज रात तक पूरे परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज