बोरागांव में गड्ढे में नष्ट की गयी 46.11 लाख की विदेशी शराब
गुवाहाटी, 14 सितम्बर (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेशानुसा
Foreign liquor worth Rs 46.11 lakh destroyed in Borgaon


Foreign liquor worth Rs 46.11 lakh destroyed in Borgaon


गुवाहाटी, 14 सितम्बर (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेशानुसार गुवाहाटी के बोरागांव में चार साल पहले जब्त किए गए विभिन्न ब्रांडों की भारत में निर्मित विदेशी शराब की बोतलों को आबकारी विभाग और आर्थिक अपराध जांच शाखा (बीईओ) ने नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 के सितम्बर माह में गुवाहाटी के सोरुसजाई इलाके से 46.11 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न ब्रांडों की 1405 कार्टून विदेशी शराब और 9 बोतल बीयर को जब्त किया गया था। शराब व्यवसायी राजेश जालान के पास से जब्त की गयी शराब के मामले में बीआईओ ने 7/2017 नंबर की एक प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में जब्त शराब को सुरक्षा के मद्देनजर आबकारी विभाग की देखरेख में गुवाहाटी के रूबी ब्रांडेड वेयर हाउस में रखा गया था।

अंततः चार साल के बाद कामरूप (मेट्रो) जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीन सितम्बर को आदेश जारी कर जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया। जिसके मद्देनजर मंगलवार को उस आदेश पर कार्रवाई करते हुए बोरागांव के राहुल काटा के पास जमीन में गड्ढा खोदकर शराब को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान बीईओ के पुलिस अधीक्षक मनमोहन बोरो और कामरूप (मेट्रो) जिला के आबकारी उपाधीक्षक कमल बर्मन के नेतृत्व में दोनों विभागों की दो बड़ी टीमें मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद