राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ट्रस्ट बतायेगा श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रगति
राष्ट्रपति कोविंद रामायण कान्क्लेव का उद्घाटन कर, रामलला और हनुमत लला का करेंगे दर्शन जिला अधिकारियो
श्रीराम मंदिर और राष्ट्रपति कोविंद


राष्ट्रपति कोविंद रामायण कान्क्लेव का उद्घाटन कर, रामलला और हनुमत लला का करेंगे दर्शन

जिला अधिकारियों ने बैठक कर दिए विशेष दिशा निर्देश

अयोध्या, 27 अगस्त (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन की शुक्रवार को हुई एक बैठक में सुरक्षा सहित हर बिन्दु पर ब्रीफिंग की गयी। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपति का प्रेसिडेन्सियल ट्रेन से लगभग 11 बजे आगमन होगा। अयोध्या रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति रामकथा पार्क पहुंचकर रामायण कान्क्लेव का शुभारम्भ करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या पहुंचेंगें। उनकी सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.सावंत, अपर पुलिस महानिदेशक लायन आर्डर उत्तर प्रदेश वी.के. सिंह, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, आईजी जोन डा.संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति के आगमन एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के अधिकारियों तथा इस कार्य में लगाये गये मजिस्ट्रेटों की एक बैठक अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में की गयी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ट्रस्ट बतायेगा श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रगति

इस समारोह के बाद राष्ट्रपति राम जन्मभूमि परिसर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण सम्बंधी प्रगति की स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात वह श्रीराम जन्मभूमि स्थित मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन के साथ पौधारोपण और हनुमानगढ़ी में पहुंचकर हनुमत लला का दर्शन पूजन करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति पर राष्ट्रपति प्रेसिडेन्सियल ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने सुरक्षा मानकों की तैयारी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि रेलवे, पुलिस व स्थानीय प्रशासन सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय कर लें। जहां जिनकी ड्यूटी लगी है, पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट आज ही भ्रमण कर लें। किसी भी बिन्दु पर या स्थल पर कोई समस्या हो तो उसका निराकरण करा लें।

उन्होंने आगे बताया कि 29 अगस्त को अयोध्या प्लेटफार्म नम्बर 3 पर आने वाली गाड़ियों का टाइम टेबिल प्राप्त कर आम जनमानस में समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार करा दें। मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आप सभी लोग अनुभवी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी हैं तथा अनेकों कार्यक्रम कुशलता के साथ सम्पन्न कराया है।

इस कार्यक्रम को और बेहतर ढंग से सम्पन्न करायें। क्योंकि राष्ट्रपति का प्रदेश में तीसरा भ्रमण है। जिसमें कोई कमी दिखनी नहीं चाहिए। कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराने में हम सभी की भूमिका अहम है। इसे हम सभी को बाखूबी ढंग से निभाने का पूरा उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। बैठक में स्थानीय व अन्य जनपदों से आये हुये पुलिस के अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को रिहर्सल 10 बजे होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन