राष्ट्रपति के आगमन पर रामलला को पहनाने के लिए भेंट की पोशाक
अयोध्या, 26 अगस्त (हि.स.)। रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुज
राष्ट्रपति के आगमन पर रामलला को पहनाने के लिए भेंट की पोशाक


अयोध्या, 26 अगस्त (हि.स.)। रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास को उनके सत्यधाम मन्दिर पर पहुंचकर 29 अगस्त को राष्ट्रपति के आगमन पर श्रीराम लला को पहनाई जाने वाली विशिष्ट पोशाक का दो सेट व दर्शन पूजन के उपरान्त विजय पताका और धर्मध्वज के साथ श्री रामचरितमानस का ग्रन्थ भेंट करने के लिए अर्पित किया।

रामादल अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने बताया कि देश के इतिहास में पहली बार धर्म नगरी अयोध्या में श्री राम लला का दर्शन पूजन करने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन सनातन समाज को गौरवान्वित करने वाला क्षण है और इसे ऐतिहासिक बनाने के साथ-साथ पूरे देश को विश्व भूमण्डल के कोने-कोने में रह रहे सभी सनातनी भाई-बहनों को इसका आध्यात्मिक लाभ मिले।

इसके लिए श्रीरामचरितमानस का ग्रन्थ और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्दर दामोदरदास मोदी के प्रयासों की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो, सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म का वर्चस्व सशक्त रूप से स्थापित हो, इसके लिए श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर के शीर्ष पर परम्परागत रूप से फहराया जाने वाला धर्मध्वज और विजय पताका का एक-एक सेट भेंट करने के लिए मुख्य पुजारी को दिया गया।

अगले ही दिन पड़ रहे 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महान पर्व पर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री के रूप में विजय की प्रार्थना के साथ श्रीराम लला को पहनाई जाने वाली नवीन पोशाक अर्पित कर मुख्य पुजारी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रामादल के मुख्य अर्चक हरिओम पाठक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन