माँ से पिटाई के डर से घर से भागे बच्चे को छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड लाइन ने किया बरामद
छपरा, 21 अगस्त (हि.स.)।माता पिता के पिटाई के डर से घर से भागे एक बच्चे को छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्

छपरा, 21 अगस्त (हि.स.)।माता पिता के पिटाई के डर से घर से भागे एक बच्चे को छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने शनिवार को बरामद किया। छपरा जंक्शन पर रेलवे लाइन के अधिकारियों ने बच्चे को लावारिस हालत में बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बरामद बच्चा सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के रहने वाला है। बरामद बच्चा 5 दिन पहले अपनी मां का पैसा चुराकर दोस्तों के साथ मिलकर खर्च कर दिया था और कुछ रुपए गुम हो गए थे और इसकी जानकारी उसकी मां को लग गई। बच्चा अपनी मां से पिटाई के डर से घर से फरार हो गया था। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्डलाइन के पदाधिकारियों ने बच्चे को लावारिस हालत में बरामद किया और इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी । बच्चे ने बताया कि मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया है। रेलवे चाइल्ड लाइन ने छपरा जंक्शन स्थित राजकीय रेल थाना में एक सनहा दर्ज कराकर बच्चे का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। मेडिकल जांच के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गनपत/चंदा