सपाट कारोबार के बाद गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन नुकसान वाला दिन सा

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन नुकसान वाला दिन साबित हुआ। दिनभर ज्यादा समय तक हरे निशान में रहकर कारोबार करने वाला शेयर बाजार आज का कारोबार खत्म होने के समय बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 66.23 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.40 अंक गिरकर बंद हुआ।

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 139.29 अंक की मजबूती के साथ 52,792.36 अंक के स्तर पर खुला। तेजी से खुलने के बावजूद कारोबार शुरू होते ही बाजार में बिकवाली का दौर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 242.61 अंक गिरकर 52,555.39 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी तेज हुई और बिकवाली का दबाव कम हो गया। लिवाली तेज होने की वजह से कारोबार शुरू होने के 20 मिनट बाद ही सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 244.28 अंक उछलकर 52,799.67 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना रहा। कभी लिवाली तेज होती, तो कभी बिकवाल हावी हो जाते। इसके कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर-नीचे की चाल दिखाते हुए आगे बढ़ता रहा।

दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार में तेजी का रुख बना, जिसके कारण सेंसेक्स 257.16 अंक की मजबूती के साथ 52,910.23 अंक तक पहुंच गया लेकिन इस स्तर पर सेंसेक्स टिक नहीं सका। बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स इस स्तर से 376.32 अंक लुढ़क कर 52,533.91 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि क्लोजिंग के वक्त इंट्रा डे सौदों के निपटारे की वजह से सेंसेक्स की हालत में मामूली सुधार हुआ, जिसके कारण ये सूचकांक 66.23 अंक की कमजोरी के साथ 52,586.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी आज 22.15 अंक की मजबूती के साथ 15,800.60 अंक के स्तर पर खुला लेकिन शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी 55 अंक से अधिक लुढ़क कर 15,744.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई तेज लिवाली के बल पर निफ्टी ने ऊपर की छलांग लगाई और शुरुआती आधे घंटे से कम समय में ही अभी तक के सर्वोच्च स्तर 15,823.25 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा।

दोपहर डेढ़ बजे निफ्टी भी 84.35 अंक की तेजी के साथ 15,862.80 अंक के स्तर तक पहुंचा लेकिन इस स्तर पर हुई बिकवाली ने निफ्टी को 117.95 अंक का गोता लगाकर 15,744.85 अंक के स्तर पर पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया। अंत में निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ, जिसके बल पर एनएसई के इस सूचकांक ने 15.40 अंक की कमजोरी दिखाते हुए आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार में शेयर बाजार में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। बिकवाली के दबाव की वजह से बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.5 फीसदी से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए। आज के कारोबार में सन फार्मा के शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़कर 774 रुपये के स्तर पर बंद हुए, वहीं टेक महिंद्रा के शेयर ने भी आज के कारोबार में 7.25 फीसदी की छलांग लगाई।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर आज तेज खरीदारी के बल पर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 17 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,367 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,847 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं 1,387 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए। जबकि 133 शेयर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा 10.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 7.25 फीसदी, सिप्ला 4.18 फीसदी, श्री सीमेंट 2.27 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.9 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.69 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.68 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.58 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर साबित हुए।

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में भी आज चौतरफा बिकवाली का रुख बना रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, तो चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी रही। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 1.28 फीसदी गिर गया, जबकि कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1.24 फीसदी की नरमी दर्ज की गई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरी इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 7,664.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/ पवन