छत्तीसगढ़ में एक जनवरी 2022 पूर्ण शराबबंदी लागू होगी! विधानसभा में संकल्प प्रस्तुत
रायपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को राज्य में पूर्ण शराब

रायपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिये संकल्प प्रस्तुत किया। हालांकि इसपर चर्चा जारी है जिसके बाद ही यह संकल्प पास होगा। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की थी कि सत्ता में आने पर वह प्रदेश में शराबबंदी करेगी किंतु ढाई साल भी शराबबंदी नहीं हो सकी। इसे लेकर सरकार जनता और विपक्ष के बीच तीखी आलोचना का शिकार हो रही थी लेकिन आज सरकार ने संकल्प प्रस्तुत करते हुए साफ कर दिया है कि वह पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ रही है।

सरकार ने अपने संकल्प में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में एक जनवरी 2022 से पूर्ण शराबबंदी की जाएगी। बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने इस संकल्प को प्रस्तुत किया है जिस पर सदन में चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया जाएगा और प्रदेश में एक जनवरी 2022 पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा