कामरूप (मेट्रो) जिला में औपचारिक रूप से पेयजल आपूर्ति योजना का होगा शुभारंभ
गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला के अंतर्गत सात जलापूर्ति योजनाओं के तहत पूर्ण किए ग

गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला के अंतर्गत सात जलापूर्ति योजनाओं के तहत पूर्ण किए गए 1017 हाउस कनेक्शनों को शनिवार की रात 10.30 बजे आधिकारिक तौर पर लाभार्थियों को पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी। संबंधित विधायक पश्चिम गुवाहाटी, काहिकुची गांव पंचायत कुवरी गांव पेयजल आपूर्ति योजना और अमसिंह गांव पंचायत के तहत झरनाबस्ती जलापूर्ति योजना के परिसर में आयोजित बैठक में लाभार्थियों को औपचारिक रूप से पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में जलजीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2.88 लाख पेयजल घरों की व्यवस्था की जा चुकी है। इसमें से अकेले जुलाई में 1.00 लाख से अधिक घरों कनेक्शन दिए गए हैं। दूसरी ओर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पानी देने के लिए घरों तक पेयजल पाइप को जोड़ने का कार्य चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद