95 फीसदी अंक लाकर जिला टाॅपर बनीं गार्गी मंडल
पाकुड़, 30 जुलाई (हि.स.)। सीबीएससी की परीक्षा में जिले के नवोदय विद्यालय तेलियापोखर, महेशपुर की बारहव

पाकुड़, 30 जुलाई (हि.स.)। सीबीएससी की परीक्षा में जिले के नवोदय विद्यालय तेलियापोखर, महेशपुर की बारहवीं की गार्गी मंडल 95 फीसदी अंक लाकर जिला टाॅपर बनी है तो उसी विद्यालय की संध्या सुमन को 94 फीसदी अंक मिला है। बकौल विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरपी सिंह हमारे विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कला संकाय के कुल 41 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 37 ने प्रथम श्रेणी से पास किया। शेष ने द्वितीय श्रेणी हासिल किया। इसी तरह विज्ञान संकाय के सभी 45 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि डीएवी स्कूल पाकुड़ ने बताया कि उसका परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

विज्ञान संकाय के सौमिक दास ने 92 फीसदी अंक लाकर स्कूल टाॅपर रहे तो काॅमर्स के सूरज चौधरी को 91.2 फीसदी अंक मिला। वहीं कला संकाय में राखी कुमारी ने 91.4 फीसदी तथा अमित सोरेन ने 90.6 फीसदी अंक हासिल किया है। अपनी सफलता से उत्साहित गार्गी मंडल ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि