सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का द

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ 2 से 14 सितम्बर तक तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी टी-20 विश्व कप के आसपास प्रोटियाज टीम के लिए एक और दौरे की पुष्टि होने पर हमें खुशी है।"

उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप में गुणवत्तापूर्ण विपक्ष के खिलाफ खेलना हमारी टीम के लिए अच्छा है। इसी के साथ उन्होंने इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट का आभार भी जताया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण टी-20 विश्व कप 2021 भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 14 नवम्बर को खेला जाएगा।

श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला

पहला एकदीवसीय मैच – 2 सितम्बर

दूसरा एकदीवसीय मैच – 4 सितम्बर

तीसरा एकदीवसीय मैच – 7 सितम्बर

श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका टी-20 श्रृंखला

पहला टी-20 मैच – 10 सितम्बर

दूसरा टी-20 मैच – 12 सितम्बर

तीसरा टी-20 मैच – 14 सितम्बर

हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र