शिमला में हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
शिमला, 29 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पु

शिमला, 29 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इस कड़ी में पुलिस ने दो मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हेरोइन बरामद हुई है। बालूगंज और ढली थाना पुलिस ने ये कामयाबी मिली है।

पहले मामले में बालूगंज थाना पुलिस की टीम ने चक्कर बाइफर्केशन पर पैट्रोलिंग के दौरान सोलन से शिमला की तरफ आ रही कार एचपी06सी0693 को निरीक्षण के लिए रोका और चालक के कब्जे से 2.21 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। आरोपी की पहचान निशांत चौहान (40) निवासी कोटगढ़ के रूप में हुई है।

दूसरा मामला ढली थाना क्षेत्र का है, जहां ढली-मशोबरा सड़क पर हिप्पा में पुलिस ने एक कार को निरीक्षण के लिए रोका और तलाशी के दौरान कार सवार दो युवकों से 6.18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान कोटखाई निवासी योगेश चौहान (40) और अक्षय चौहान (27) के रूप में हुई है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने गुरुवार को बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील