रुपये में मजबूती के आसार, 5 पैसा चढ़कर खुला रुपया
रुपये में मजबूती के आसार, 5 पैसा चढ़कर खुला रुपया
 
RS _1  H x W: 0
 
 
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मुद्रा रुपया की कीमत में आज एकबार फिर मजबूती के आसार नजर आ रहे हैं। शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश की गति से आज डॉलर की तुलना में रुपये को मजबूती मिलती दिख रही है।
 
पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के कारण आज इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया मजबूत होकर खुला। बुधवार के बंद भाव की तुलना में आज सुबह रुपये ने डॉलर की तुलना में 5 पैसे की मजबूती के साथ कारोबारी की शुरुआत की है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 74.32 के स्तर पर खुला है और इसमें अभी मजबूती आने के आसार बने हुए हैं। इसके पहले कल यानी बुधवार को मुद्रा बाजार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 74.37 के स्तर पर बंद हुआ था।
 
जानकारों का कहना है कि आज शेयर बाजार में एफपीआई निवेश बढ़ने से मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ गई है। माना जा रहा है कि शाम तक यही स्थिति रही तो रुपये की स्थिति में और मजबूती आ सकती है। वहीं अगर दिन के कारोबार के दौरान एफपीआई निवेश में कमी हुई तो रुपये में कमजोरी का रुख भी बन सकता है।
 
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता