बारिश ने खोली बखरी नगर परिषद की पोल, सड़क पर निकलना हुआ मुश्किल
बेगूसराय, 29 जुलाई (हि.स.)। दो दिन की बरसात ने बखरी नगर परिषद की कलई खोलकर रख दी है। सड़कों पर बारिश

बेगूसराय, 29 जुलाई (हि.स.)। दो दिन की बरसात ने बखरी नगर परिषद की कलई खोलकर रख दी है। सड़कों पर बारिश का पानी जमा है तो कहीं कीचड़ से सने गंदे पानी नाले का रूप धारण किए हुए है। नल जल का पानी सड़कों पर बहकर बारिश का साथ दे रहा है। जबकि हर घर नल जल और नाला निर्माण का कार्य होने कारण उस इलाके के सड़कों पर किच-किच का भंडार है। सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने कारण पानी डेरा जमाए हुए है।

मुख्य बाजार का अधिकांश हिस्सा बरसात के समय बारिश के पानी में डूबा रहता है। खासकर अम्बेडकर चौक से लेकर यूको बैंक तथा पुरानी दुर्गा स्थान, खेतान धर्मशाला के पास पानी जमना आम बात हो गई है। वार्ड नंबर-आठ के सेवा सदन गली से मजार होते हुए अम्बेडकर चौक से पहले नीम पेड़ के निकट निकलने वाली सड़क पर नाला नहीं होने के कारण साल-भर पानी जमा ही रहता है। सेवा सदन गली में सड़कों पर पानी बहाया जाता है साथ ही कुछ जगहों पर नल जल का पानी हमेशा बहता है। स्टेशन रोड जाने वाली सड़कों का पूर्ण निर्माण नहीं होने के कारण महादेव स्थान चौक के पास और मालाकार टोला से थोड़ा आगे सड़कों पर पानी और कीचड़ का जमावड़ा बरसात के समय हो जाता है। जिसके कारण यात्रियों समेत आवागमन के संसाधन एवं ट्रकों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। जबकि हर घर नल जल गली नली योजना के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों एवं सड़कों पर निर्माण कार्य जारी है। कहीं पूरा हो गया है तो तोड़े गये हिस्से को सही तरीके से ठीक नहीं करने तथा जहां निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण कीचड़ ने किच-किच का रूप देकर लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

जाप के जिला सचिव विकास मालाकार, प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, राजू कुमार राय, राज कुमार आदि कहा कि जनता की सुख सुविधाओं का ख्याल रखना जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का कर्तव्य है। अगर इसी प्रकार शहर के सड़कों का हाल रहा तो महामारी फैलने का डर बना रहेगा। नगर परिषद बखरी प्रशासन उक्त समस्याओं का समाधान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र