यूरिया खाद का परिवहन कर रहा उड़ीसा का ट्रक पकड़ा गया
धमतरी, 29 जुलाई ( हि. स.)।बिना किसी दस्तावेज के 350 बोरी यूरिया खाद का परिवहन कर रहे उड़ीसा पासिंग ट्
यूरिया खाद से भरी टृक के साथ उपस्थित लोग।


धमतरी, 29 जुलाई ( हि. स.)।बिना किसी दस्तावेज के 350 बोरी यूरिया खाद का परिवहन कर रहे उड़ीसा पासिंग ट्रक को आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एवं किसानों ने ग्राम सनौद में पकड़ कर इसकी सूचना कृषि विभाग को दी। विभाग के अधिकारियाें ने आकर ट्रक को जब्त किया। ट्रक में 350 बोरी खाद भरा हुआ था।

मामले का खुलासा करने वाले जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चंद्राकर व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने बताया कि अर्जुंदा की महेश दुकान से उक्त खाद की खेप निकली थी। सूचना थी कि अर्जुंदा क्षेत्र से कालाबाजारी हो रही है। वाहन को कई जगह पर रोकने का प्रयास किया , अंतत: ग्राम सनौद के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। यहां बहुत सारे किसान आ पहुंचे। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इसकी सूचना कृषि विभाग को दी गई। विभाग के उपसंचालक नागेश्वर लाल ने मौके पर आकर टृक के डृाइवर से जानकारी ली तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इस संबंध में किसान मोर्चा के अध्यक्ष तोमन साहू, जिला पचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चंद्राकर, महामंत्री हेमंत साहू, गुरूर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, ईशाप्रकाश साहू, अनील साहू, लीलाराम सोनबेर, संतोष गंगबेर, हेमंत साहू, उज्जवल साहू, पन्ना साहू, टुकेश्वर पांडेय आशीष साहू ने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबजारी हो रही है। क्षेत्र में किसानाें को सोसाइटी से यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। खाद के लिए दर - दर भटक रहें हैं। व्यापारी खुले आम सरंक्षण में खाद की काला बाजारी कर महंगे दामाें पर किसानाें को बेच रहे हैं।

कृषि विभाग के उपसंचालक नागेश्वर लाल पांडेय, सहायक संचालक कृषि उर्वरक निरीक्षक आशिष चंद्राकर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयसिंह खेंगरे ने पंचनामा तैयार कर वाहन को जब्त किया है। साथ ही कहा कि संबंधिताें को नोटिस भेज कर नियमानुसार कार्यवाही करेगें। जब्त खाद इसी माह कोरम मंडल इंटरनेशनल लिमिटेड तेलगांना मे तैयार हुई है। वहीं खाद के सैंपल की जांच प्रयोग शाला में की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा