रायपुर : तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रायपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। रायपुर के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर शाम को तेंदुए की खाल तस
तेंदुआ के खाल के साथ तस्कर


रायपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। रायपुर के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर शाम को तेंदुए की खाल तस्करी करते पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि दोनों आरोपित तेलीबांधा इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर वीआईपी रोड पर ग्राहकों की तालाश कर रहे थे। माना पुलिस को तस्करों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम वीआईपी रोड पहुंची ।जहां घेराबंदी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में रायपुर निवासी निखिल कुमार (31वर्ष) और कोरिया जिला निवासी मनीष कुमार (33वर्ष) शामिल है। तस्करों के पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई है। आरोपित तेंदुए की खाल को कोरिया से लाकर बेचने की फिराक में थे। जब्त तेंदुए की खाल की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने तेंदुए की खाल को कोरिया निवासी विक्रम उर्फ मनोज कुशवाहा से खरीदा था। मुख्य आरोपित मनोज कुमार कुशवाहा उर्फ विक्रम फरार है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र