हरियाली के साथ अब फूलों से महकेगा कोर्ट
जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। परेशानी और तनाव का केन्द्र रहने वाला कोर्ट परिसर अब फूलों की सुगंध से महकेग
जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। परेशानी और तनाव का केन्द्र रहने वाला कोर्ट परिसर अब फूलों की सुगंध से महकेगा। सांगानेर बार एसोसिएशन ने नया नवाचार कर हरित परिसर में फूलों के पौधे लगाकर नया वातावरण बनाने का प्रयास किया है। जिससे कोर्ट में आने वाले पक्षकार तनाव से दूर होकर सुकून महसूस कर सकेंगे। बुधवार को एसोसिएशन की ओर से सांगानेर कोर्ट परिसर में गुलाब, चंपा, चमेली, गैंदा, मोगरा और रातरानी सहित अन्य फूलदार पौधे लगाए गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि सांगानेर कोर्ट की स्थापना के समय यहां एक भी पेड-पौधा नहीं था। एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर पौधारोपण कर परिसर को पूरी तरह से हरियाली से आच्छादित कर दिया है। वहीं अब वातावरण को खुशनुमा बनाने के लिए फूलों के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सांगानेर कोर्ट परिसर में सफाई का काफी ध्यान रखा जाता है। एसोसिएशन की ओर से किसी व्यक्ति के थूकते हुए पाए जाने पर जुर्माना भी वसूल किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर