राजस्थान के 22 जिलों में नहीं मिले कोरोना मरीज
जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में बुधवार को 22 जिलों से राहत भरी खबर मिली है। राजस्थान में 22 जि
जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में बुधवार को 22 जिलों से राहत भरी खबर मिली है। राजस्थान में 22 जिले ऐसे रहे हैं, जहां कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं पाया गया। इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 30 नए मामले मिले। 22 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। साथ ही, पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक प्रदेश में संक्रमण से कुल 8953 मौतें हो चुकी हैं और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 953605 तक पहुंच गई है। प्रदेश में बुधवार को 40 मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय केसों की संख्या 268 पर आ गई। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में एक, अलवर में एक, बीकानेर में एक, दौसा में एक, श्रीगंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में एक, जयपुर में 10, जोधपुर में दो, नागौर में एक, राजसमंद में एक और उदयपुर में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर , जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, पाली प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर