महाड-पोलादपुर क्षेत्र में ठाणे मनपा की सीधी मदद शुरू
मुंबई,26जुलाई(हि.स.)) ।ठाणे नगर निगम की ओर से रायगढ़ जिले के महाड़ और पोलादपुर में बाढ़ के कारण आई प
मुंबई,26जुलाई(हि.स.)) ।ठाणे नगर निगम की ओर से रायगढ़ जिले के महाड़ और पोलादपुर में बाढ़ के कारण आई प्राकृतिक आपदा में मदद के लिए भेजे गए स्वास्थ्य, ठोस अपशिष्ट और जल विभागों की टीमों ने अपना काम शुरू कर दिया है, पहले दिन 250 लोगों की जांच की गई। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और ठाणे जिला अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार मेयर नरेश गणपत म्हस्के व ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा की पहल पर निगम की विभिन्न टीमों को महाड़ और पोलादपुर भेजा गया है। इन विभिन्न टीमों के तहत वास्तविक कार्य आज से शुरू हो गया है। ठाणे मनपा की इन टीमों का नेतृत्व मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के नियंत्रण में स्थानीय जिला प्रशासन अपर आयुक्त (1) संदीप मालवी एवं अपर आयुक्त (2) संजय हेरवड़े उपनगरीय अभियंता गुणवंत ज़ांबारे एवं डिपो प्रबंधक दिलीप कनाडे की देखरेख में कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में किसी भी तरह की छूत की बीमारी को रोकने और समय रहते कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए मेडिकल टीमों ने जांच शुरू कर दी है. रैपिड एंटीजन, लेप्टोस्पायरोसिस और मलेरिया के लिए लगभग 250 लोगों का परीक्षण किया गया है। इन मरीजों का इलाज मेडिकल टीम कर रही है। इसमें ठोस अपशिष्ट विभाग के कर्मचारियों द्वारा सभी परिसरों की सफाई की जा रही है और फाइलेरिया स्टाफ द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. 10 हजार लीटर पानी के टैंकर और बोतलबंद पानी वाले दो ट्रकों के जरिए नागरिकों को पानी बांटा जा रहा है। उपचारित पानी से भी क्षेत्र की सफाई की जा रही है। इसके अलावा निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम पंचनामा कर मृत पशुओं का तत्काल निस्तारण कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र