भोपाल में खुले स्कूल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में सोमवार से स्कूल शुरू कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी शिक्षकों और अन
Schools opened in Bhopal, Collector inspected


भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में सोमवार से स्कूल शुरू कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी शिक्षकों और अन्य स्टाफ का वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है जिसमें शेष बचे हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारी और अन्य स्टाफ का वैक्सिनेशन किया जा सके। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शासकीय सुभाष स्कूल का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी कोविड की एस ओ पी का अनिवार्यत: पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए और 18 से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सिनेशन कराया जाए। इसके बिना किसी को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सर्दी, खांसी, बुखार वाले व्यक्तियों और विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश नहीं दिया जाए तथा शिक्षा विभाग की जारी की गई कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाये। सोशल डिस्टेंस और छात्र-छात्राओं की संख्या आदेश अनुसार ही सुनिश्चित रहे। कलेक्टर लवानिया ने शिक्षकों और 18 के सभी लोगों के वैक्सिनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि वैक्सिनेशन स्कूल में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक और बाहर से आने वाले स्टाफ के लिए अनिवार्य है, इसमें कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश