मप्रः भूपेन्द्र सिंह ने की शहरी लोक परिवहन की समीक्षा, कहा-बस स्टैण्डों में बढ़ाएं यात्री सुविधाएं
भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के नगरों में स्थित बस स्टैण्ड में जरूरी सुधारों की योजना बनायें। नगर
Review of Urban Public Transport Bus Stands Passenger Amenities


भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के नगरों में स्थित बस स्टैण्ड में जरूरी सुधारों की योजना बनायें। नगर विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को यह निर्देश शहरी लोक परिवहन की समीक्षा के दौरान दिये। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट नागरिकों के लिए कितना फायदेमंद है, इसकी रिपोर्ट तैयार करें। शहरों के अन्दर और शहरों के बीच बसों का संचालन करने वाली कंपनियों की स्थिति की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि बीआरटीएस में दुर्घटनाएँ रोकने के लिए कड़े कदम उठायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह ने कहा कि कांप्रेहेंसिव मोबाइलिटी टेस्ट कराने की जरूरत है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने शहरी परिवहन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृत योजना में शहरी परियोजना हेतु प्रदेश के 21 शहरों के लिए 261 करोड़ 89 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश