ओलंपिक मुक्केबाजी : पहले दौर में हारने के साथ ही आशीष कुमार का सफर समाप्त
टोक्यो, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार 32 बाउट के पुरुष मिडलवेट (75 किलो) राउंड में च
टोक्यो, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार 32 बाउट के पुरुष मिडलवेट (75 किलो) राउंड में चीन के एर्बीके तुओहेटा के खिलाफ 0-5 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। अपना पहला ओलंपिक खेल रहे आशीष कुमार के चेहरे पर अनुभवहीनता साफ झलक रही थी। पुरुषों के 75 किलोग्राम वर्ग में आशीष का सामना चीनी खिलाड़ी से हुआ। पहले राउंड में दोनों मुक्केबाज आक्रमक रूख अपनाते दिखे। पहला राउंड आशीष कुमार चौधरी आसानी से हार गए। सभी पांच जजों ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में अंक दिए। एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता 27 वर्षीय आशीष ने बाद में वापसी करनी चाही पर तब ये मुमकिन ना हो पाया। मैच के बीच में आशीष को चोट लग गई लेकिन उसके बाबजूद उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। आशीष कुमार चौधरी देवभूमी हिमाचल प्रदेश से आते हैं। वे हिमाचल के पहले मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत