बर्थडे स्पेशल - (27 जुलाई) : ब्यूटी विद ब्रेन के साथ बॉलीवुड में कृति सैनन ने बनाई खास पहचान
27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में जन्मी कृति सैनन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कृति के पिता राहुल
27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में जन्मी कृति सैनन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कृति के पिता राहुल सैनन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और मां गीता सैनन दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर रह चुकी हैं। उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम नुपुर है। कृति अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम से की और फिर जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री ली। कृति की मॉडलिंग में दिलचस्पी उस समय हुई, जब उनकी छोटी बहन नूपुर ने उनकी एक तस्वीर क्लिक की, जिसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें मॉडलिंग में अपना करियर आजमाने का सुझाव दिया। सैनन ने कोशिश की तो उन्हें क्लोजअप, विवेल, अमूल, सैमसंग तथा हिमालया जैसे ब्रांड्स की विज्ञापनों में काम करने का मौका भी मिल गया। वह विल्स लाइफ स्टाइल फैशन वीक, चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक एवं इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में भी नजर आईं। ऋतु बेरी, सुनीत वर्मा एवं निकी महाजन जैसे डिज़ाइनरों के लिए मॉडलिंग कर चुकी कृति की पहली फिल्म 'राब्ता' थी, जिसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था। कृति ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत 2014 में तेलुगू फिल्म नानोक्काडाइन से की, जो एक साइको थ्रिलर थी। हालांकि यह एक नायक प्रधान फिल्म थी और कृति के करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। फिर भी फिल्म में उनके अभिनय और खूबसूरती को काफी तारीफ मिली। बॉलीवुड में उनकी शुरुआत सब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से हुई। यह फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के पुत्र टाइगर श्रॉफ को लांच करने के लिए बनाई जा रही थी। यह जैकी की पहली हिट फिल्म हीरो का रीमेक थी। फिल्म भी पूरी तरह टाइगर पर केन्द्रित रही, लेकिन इस फिल्म में कृति का किरदार भी दमदार था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन क्रिटिक्स ने इसे औसत ही माना। अपने इस फिल्म के लिए कृति को सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू के लिए फिल्म फेयर का अवार्ड भी मिला। 2015 में उनकी एक और तेलुगू फिल्म डोचे आई जिसे सुधीर वर्मा ने निर्देशित किया था। इसके बाद उनकी दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म दिलवाले रही। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उन्हें वरुण धवन के साथ ही शाहरुख खान और काजोल जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। फिल्म ने भी बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सफलता का श्रेय डायरेक्टर रोहित शेट्टी और शाहरुख खान के नाम ही ज्यादा रहा। लेकिन कृति ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपनी मेहनत, खूबसूरती और अदाकारी के दम पर एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो 30 जुलाई को उनकी फिल्म मिमी रिलीज होने जा रही है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा, लुका-छुपी, सेकंड इनिंग्स और किल बिल हिंदी रीमेक आदि कई फिल्में भी कतार में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम