अटल ज्योति योजना के नाम पर देवरिया के व्यवसायी से आठ लाख की ठगी
लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)। अटल ज्योति योजना के तहत काम दिलाने के नाम पर जालसाजों ने देवरिया के एक व्यवस
लखनऊ, 26 जुलाई (हि.स.)। अटल ज्योति योजना के तहत काम दिलाने के नाम पर जालसाजों ने देवरिया के एक व्यवसायी से आठ लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इस मामले में विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को यह बताया कि देवरिया के व्यवसायी सौरभ शुक्ला ने एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने बताया कि उनके दोस्त दीनबंधु दुबे के माध्यम से उनकी मुलाकात लखनऊ के ओमेक्स निवासी संतोष मणि त्रिपाठी से हुई थी। संतोष ने उन्हें अटल ज्योति योजना के माध्यम से देवरिया में ठेका दिलाने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने इसके लिए आठ लाख रुपये संतोष के बताये गए फर्म में लगा दिया। काफी समय बीतने के बाद जब उसे काम का ठेका नहीं मिला तो अपने पैसे संतोष से मांगे तो उसने अभद्रता शुरु कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी डीसीपी को दिया। डीसीपी के आदेश पर संतोष समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ ठगी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक