अपर मुख्य सचिव ने एनएचएम के अभियान निदेशक से मांगी जांच रिपोर्ट
रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने एनएचएम के अभियान निदेश
रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने एनएचएम के अभियान निदेशक उमाशंकर सिंह को कमेटी गठित कर मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कराने तथा इस संबंध में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। राज्य के अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में आउटसोर्सिंग का खेल अब खत्म होगा। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव ने इन सभी चीजों को लेकर समीक्षा की थी। समीक्षा में यह सामने आया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आउटसोर्सिंग से दी जा रही सेवाओं की दरों में एकरूपता नहीं है। अरुण सिंह ने उमाशंकर सिंह को निर्देश में कहा है कि इससे वित्तीय अनियमितता से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने उमाशंकर सिंह को कमेटी से विश्लेषण करा कर 31 जुलाई तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों आदि ने नर्सिंग पारा मेडिकल, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी आदि आउटसोर्सिंग से बहाल किए जाते हैं। इधर, रिम्स में अब किडनी ट्रांसप्लांट होगी। अब इसके लिए लोगों को दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा। रिम्स प्रबंधन ने इस दिशा में पहल करते हुए सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर के लिए साक्षात्कार किया। अब जल्द ही कोऑर्डिनेटर की बहाली हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद रिम्स ट्रांसप्लांट करने के लिए एक विशेष टीम तैयार कर उसे प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण