चिपलून की मदद के लिए ठाणे मनपा की 3 मेडिकल टीम भेजी गई
मुंबई,26जुलाई (हि. स .) ।रत्नागिरी जिले के चिपलून में बाढ़ से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य
मुंबई,26जुलाई (हि. स .) ।रत्नागिरी जिले के चिपलून में बाढ़ से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य के लिए महापौर नरेश गणपत म्हस्के एवं ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा की पहल पर आज निगम की 3 मेडिकल टीमों को चिपलून भेजा गया। उल्लेखनीय है कि के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और ठाणे जिला अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार ठाणे मनपा की ओर से स्वास्थ्य, ठोस अपशिष्ट एवं जल विभाग के 150 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें पहले ही महाड़ भेजी जा चुकी हैं। इसके अलावा चिपलून में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने वहां भी राहत दल भेजने के निर्देश दिए। उद्धव ठाकरे और ठाणे जिला अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे, मेयर नरेश गणपत म्हस्के और नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा की पहल पर आज निगम के स्वास्थ्य विभाग की 3 मेडिकल टीमों को रवाना किया गया। इन दस्तों को ठाणे मनपा डॉ. विपिन शर्मा के नियंत्रण में स्थानीय जिला प्रशासन, अपर आयुक्त संदीप मालवी एवं अपर आयुक्त संजय हेरवड़े राहत कार्य का समन्वय करेंगे. कोविड, संक्रामक रोगों और बुखार का सर्वेक्षण करने के लिए मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। टीमों के साथ रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट, मलेरिया, डेंगू, लेप्टोस्पायरोसिस टेस्टिंग किट, तीन डॉक्टर, नर्स, वार्डनबॉय और दवाओं का बड़ा स्टॉक है। हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र