गुजरात में तीन साल के बच्चे को ब्लैक फंगस संक्रमण
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुजरात में पहली बार तीन साल के एक बच्चे के ब्लैक फंगल से संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

ब्लैक फंगस_1  H 
 
नई दिल्ली/सूरत, 25 जुलाई (हि.स.)। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुजरात में पहली बार तीन साल के एक बच्चे के ब्लैक फंगल से संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

सूरत के एक तीन साल के बच्चे को कोेरोना संक्रमण होने के बाद जब उसका सीटी स्कैन कराया गया है। सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को ब्लैक फंगल (म्यूकोर माइकोसिस) से संक्रमित होने का पता चला है। बच्चे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन उसकी रिपोर्ट को देखते हुए सूरत में ही उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ माधवी