असम: राज्य के न्याय क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 45 लाख रुपये
गुवाहाटी, 23 जुलाई (हि.स.)। गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिकारी, कर्मचारियों
राज्य के न्याय क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 45 लाख रुपये


राज्य के न्याय क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 45 लाख रुपये


गुवाहाटी, 23 जुलाई (हि.स.)। गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही राज्य की विभिन्न अदालतों के अधिकारी, कर्मचारी और कानून अकादमी, असम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 45 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री राहत कोष में 45 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने वालों में गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने 1,49,865 रुपये, न्यायिक अधिकारी ने 44,342 रुपये और अधिकारी व कर्मचारियों ने 2,01,970 रुपये प्रदान किया है। वहीं जिला अदालतों की ओर से बाक्सा- 33,562 रुपये, बरपेटा - 2,00,023 रुपये, बंगाईगांव- 1,31,780 रुपये, कछार- 2,65,444 रुपये, चिरांग- 98,742 रुपये, चराईदेव- 30,843 रुपये, दरंग- 1,10,642 रुपये, धेमाजी- 1,11,674 रुपये, धुबरी- 1,85,840 रुपये, डिब्रूगढ़ - 1,66,492 रुपये, लीगल अकादमी, असम के अधिकारी- 16,778 रुपये की धनराशि प्रदान की है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद