गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई को निरस्त
लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने मुंबई मंडल में भारी बारिश और भूस्खल की वजह से लखनऊ होकर चलन
लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने मुंबई मंडल में भारी बारिश और भूस्खल की वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को 24 जुलाई को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के करीब आठ प्लेटफार्मों पर कोच डिस्प्ले सिस्टम (गाइडेंस सिस्टम) खराब होने से यात्री बोगियों के लोकेशन के लिए भटक रहे हैं,लेकिन रेलवे प्रशासन इस मामले पर मौन है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, मुंबई मंडल में बारिश और भूस्खल की वजह से गोरखपुर से 24 जुलाई को चलने वाली 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग थाणे-बसई रोड-नंदूरबार-जलगांव-भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग थाणे-बसई रोड-नंदूरबार-जलगांव-भुसावल के रास्ते और 02534 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से परिवर्तित मार्ग थाणे-बसई रोड-नंदूरबार-जलगांव-भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम खराब राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के आठ प्लेटफार्मों पर पिछले करीब चार साल से कोच गाइडेंस सिस्टम खराब है। इससे यात्रियों को ट्रेन की बोगियों को ढूंढ़ने में दिक्कतें हो रहीं हैं। रेलवे के सिग्नल अनुभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चारबाग स्टेशन पर लगे कोच डिस्प्ले सिस्टम तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बंद हो गए हैं। डिस्प्ले सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया कई महीनों तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही है। इस बीच रेलवे के सिग्नल अनुभाग ने इसका टेंडर जारी किया, लेकिन कोच गाइडेंस सिस्टम के लिए कंपनी का चयन नहीं हो सका है। इसलिए यात्रियों को अब बिना कोच डिस्प्ले सिस्टम के ट्रेन की बोगियों को ढूंढ़ने में दिक्कतें हो रहीं है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम जरूरी चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों की लंबाई 600 से 800 मीटर की है। ऐसे में ट्रेन के आने पर यात्री अपनी बोगियों तक बिना किसी दिक्कत के पहुंच सकें। इसलिए कोच गाइडेंस में उनकी बोगियों की जानकारी डिस्प्ले होती है। चारबाग स्टेशन के तीन पैदल पुल से यात्री अपने प्लेटफार्मों तक पहुंचते हैं। इसलिए यहां पर कोच गाइडेंस सिस्टम होना जरूरी है। दरअसल, रेलवे के सिग्नल व टेलीकॉम अनुभाग ने चारबाग में लगे पुराने कोच डिस्प्ले सिस्टम को तकनीकी गड़बड़ी के कारण हटा दिए थे। चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक के अलावा कहीं भी अब कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं लगे हैं। जबकि दो से सात नंबर प्लेटफार्म से डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस, आनंद विहार गरीब रथ, बेगमपुरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का आगमन व प्रस्थान होता है। आम दिनों में चारबाग स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 280 से 290 ट्रेनें गुजरती हैं। जबकि इन दिनों कोरोना के कारण चारबाग से 180 से 190 ट्रेनें प्रतिदिन गुजर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक