चार माह बाद लखदातार बाबा खाटूश्याम के पट खुले, आनलाइन पंजीकरण पर प्रवेश
सीकर, 22 जुलाई (हि.स.)। करोड़ो भक्तों के हारे के सहारे लखदातार बाबा श्याम के दर्शन करीब चार माह बाद
सीकर, 22 जुलाई (हि.स.)। करोड़ो भक्तों के हारे के सहारे लखदातार बाबा श्याम के दर्शन करीब चार माह बाद गुरुवार से आरंभ हुए। दूर दराज बैठे भक्तगण बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए मंदिर की वेबसाइट पर आल लाइन पंजीकरण करवा सकते है। कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी प्रवधानों की अनुपालना के तहत बाबा श्याम मंदिर के प्रवेश द्वार पर 72 घण्टे की कोरोना नेगेटिव सूचना पर भक्त को मंदिर में प्रवेश मिलेगा। खाटूश्याम मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलेगा। प्रतिदिन 12 हजार भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर परिसर में माला व प्रसाद लाने पर पाबंदी रहेगी। स्थानीय निवासियों को प्रतिदिन एक घण्टे की अवधि के दौरान आधार कार्ड पर बाबा श्याम के दर्शन करने की अनुमति रहेगी। श्रीश्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि आगामी आदेशों तक बाबा श्याम के गर्भगृह में प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा।उन्होंने बताया कि रविवार तथा माह की एकादशी व व्दादशी के दिन बाबा श्याम के पट बंद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन/संदीप