धर्मेंद्र ने थ्रोबैक वीडियो शेयर कर लिखा-हर चमकती चीज सोना नहीं होती
दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी पुरानी यादें फैंस क
धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ फिल्मों और हकीकत में फर्क  बताया है


दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी पुरानी यादें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इस बार भी धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ फिल्मों और हकीकत में फर्क भी बताया है।दरअसल, धर्मेंद्र ने साल 1971 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ;गुड्डी ' का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा-'हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती। दोस्तों, गुड्डी में इस चमक की हक़ीक़त से पर्दा हटाया था। दुखी दिल से कह रहा हूं, मोहन स्टूडियो का यह स्टेज जल गया था। यहां मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ था। ' फिल्म गुड्डी में धर्मेंद्र और जया बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म 'गुड्डी ' के इस वीडियो में धर्मेंद्र कहते है-'यहां मैंने अपना करियर शुरू किया था बिमल दा के साथ। बिमल रॉय... बंदिनी बन रही थी। बिमल दा नहीं रहे। यह स्टूडियो भी ख़त्म हो गया। दो बीघा ज़मीन, बंदिनी, मधुमती... कितनी बड़ी-बड़ी तस्वीरें बनी हैं यहां। किसे याद हैं वो नाम। धुंधले होते-होते एक दिन यह नाम भी मिट जाएंगे। और यह जगह जो कला का तीर्थ स्थान होनी चाहिए थी, एक दिन यहां साबुन की फैक्ट्री बन जाएगी।' धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फ़िल्म में धर्मेंद्र और जया के अलावा उत्पल दत्त, समित भांजा, एके हंगल, असरानी और केश्टो मुखर्जी ने अहम किरदार निभाये थे।इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम