वलसाड : मधुबन बांध के 9 गेट खुले, निचले इलाकों को किया गया अलर्ट
वलसाड/अहमदाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। गुजरात के दक्षिण क्षेत्र में वलसाड जिले और उपरवास में पिछले पांच द
madhuban dem ,valsad


वलसाड/अहमदाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। गुजरात के दक्षिण क्षेत्र में वलसाड जिले और उपरवास में पिछले पांच दिन से भारी बारिश हो रही है। लगातार भारी बारिश से मधुबन बांध के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जलस्तर के लगातार वृद्धि को देखते हुए इस बांध से पानी छोड़ा गया है। बांध से पानी छोड़े जाने पर दमनगंगा नदी में धोडापुर बाढ़ जैसे हालात बन गए है। निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। बताया गया कि लगातार बारिश से मधुबन बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए बांध प्रशासन ने बांध के 9 गेट 5 मीटर तक खोल दिए गए हैं। 21 जुलाई से 22 जुलाई को सुबह पांच बजे तक बांध से हर घंटे 1.43 लाख क्यूसेक पानी दमनगंगा नदी में छोड़ा गया। पानी छोड़ने से पहले दमन क्षेत्र के निचले इलाकों में पुलिस और प्रशासन को सतर्क कर दिया गया। प्रशासन ने गांवों और निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया है। प्रशासन ने निचले इलाकों से निकाले गए लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में आश्रय गृह भी बनाए हैं। वलसाड में एक एनडीआरएफ और दमन सेलवास में एक आपदा राहत दल को तैनात किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार से राज्य के सूरत, नवसारी, वलसाड और डांग में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य में इस सीजन में अब तक कुल 204.94 मिमी या औसतन 24.64 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह