मुख्यमंत्री ने राजा मर्दन सिंह जूदेव को बलिदान दिवस पर किया नमन
भोपाल, 22 जुलाई (हि.स.)। सन् 1857 की क्रांति में अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारी राजा मर्दन सिंह ज
भोपाल, 22 जुलाई (हि.स.)। सन् 1857 की क्रांति में अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारी राजा मर्दन सिंह जूदेव का आज (गुरुवार को) बलिदान दिवस है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर उन्हें याद करते नमन किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि -"1857 की क्रांति में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को सैन्य सहायता देने वाले महान योद्धा, मातृभूमि के गौरव एवं सम्मान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले चन्देरी, बानपुर के राजा 1857 के अमर बलिदानी मर्दन सिंह जूदेव के बलिदान दिवस पर कोटिश: नमन।" सीएम शिवराज ने आगे कहा है कि-"मातृभूमि की सेवा और रक्षा के लिए मर मिटने वाले अमर क्रांतिकारी राजा मर्दन सिंह जूदेव जी ने राष्ट्र सेवा की जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की है, उसका पुण्य प्रकाश सर्वदा भावी पीढ़ियों का मार्ग आलोकित कर राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रेरित करता रहेगा।" हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश