रुपये में मजबूती, 19 पैसे की उछाल के साथ खुला रुपया
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार की मजबूती और डॉलर के आवक में हुई बढ़ोतरी से उत्साहित
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार की मजबूती और डॉलर के आवक में हुई बढ़ोतरी से उत्साहित भारतीय मुद्रा रुपया में भी आज तेजी का रुख है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मोर्चों पर पॉजिटिव सेंटीमेंट्स की वजह से आज रुपये ने मजबूत शुरुआत की। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की मजबूती के साथ 74.43 के स्तर पर खुला। इसके पहले के आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार यानी 20 जुलाई को भी रुपया डॉलर की तुलना में 25 पैसे की मजबूती के साथ 74.62 के स्तर पर बंद हुआ था। माना जा रहा है कि अगर वैश्विक संकेतकों में कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं हुआ और अचानक डॉलर की मांग नहीं बढ़ी तो आज मुद्रा बाजार में दिनभर के कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपये में दस पैसे तक और मजबूती आ सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/ संजीव