रायपुर : नवदुर्गा फ्यूल के मैनेजर के घर डकैती का प्रयास ,8 आरोपित गिरफ्तार
रायपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के काशी अपार्टमेंट में नवदुर्गा फ्यूल के मैनेजर के घर डकैती
रायपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के काशी अपार्टमेंट में नवदुर्गा फ्यूल के मैनेजर के घर डकैती की कोशिश करते दो आरोपितों को लोगों ने पकड़ लिया, वहीं बाद में खम्हारडीह पुलिस ने डकैती और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए बुधवार देर रात सरगना अमित समेत 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को खम्हारडीह थाना क्षेत्र के रायपुर शहर के मध्य स्थित गीतांजलि नगर स्थित काशी अपार्टमेंट में कारोबारी विकास कुमार के घर में क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बोरी में पैसे भरकर ले जाने की योजना के साथ हथियारों से लैस आठ बदमाश पहुंचे थे।उनके घर पर कुछ दिन पहले ही इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। आरोपियों ने विकास के घर पर ही डकैती की योजना भी बनाई। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे उत्तरप्रदेश निवासी दिनेश वर्मा और उसका चचेरा भाई विशाल वर्मा काशी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 605 पर डकैती करने पहुंचे थे। अपार्टमेंट पर तैनात गार्ड को बदमाशों ने बताया कि वे इलेक्ट्रीशियन हैं। वे अपने साथ डकैती के लिए टेप, बोरी क्लोरोफॉर्म, चाकू आदि लेकर गए थे।यहां रहने वाली अंजली कुमार अपने घर पर अकेली थी। उन्हें घर पर अकेला पाकर चाकू, रॉड समेत अन्य जानलेवा हथियार लेकर पहुंचे बदमाशों ने डकैती की कोशिश की। अंजली कुमार के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए। मैनेजर की पत्नी की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। महिला के शोर मचाने पर दो डकैतों को लोगों ने धर दबोचा। वहीं बुधवार देर रात बाकी 6 आरोपितों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा