हरेला पखवाड़े पर गोदली में हुआ पौधरोपण
गोपेश्वर, 22 जुलाई (हि.स.)। हरेला पखवाड़े पर गुरुवार को पेड़ वाले गुरुजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में च
पोखरी के गोदली में पौधरोपण करते हुए।


गोपेश्वर, 22 जुलाई (हि.स.)। हरेला पखवाड़े पर गुरुवार को पेड़ वाले गुरुजी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के गोदली में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के साथ छात्रों के सहयोग से पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। पेड़ वाले गुरुजी धनसिंह घरिया ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को जंगल के प्रति सजग करने तथा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर वर्ष विभिन्न मौसमों में ग्रामीणों के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग से गोदली के आसपास खाली पड़ी भूमि पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। इसमें अधिकांश पौधे चारापति वाले हैं ताकि महिलाओं को घास चारे के लिए दूर जंगलों में न भटकना पड़े। उन्होंने बताया कि हरेला पखवाड़े पर वे चमोली जिले के नारायणबगड़, चोपता चौरी में रुद्राक्ष व मिश्रित वन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं पोखरी के विभिन्न पंचायतों जिसमें नौली, नेल, पाटी जखमला, पोखरी वीणा, मसोली में स्थानीय प्रजाति बाज, मोरू, कचनार, भिमल, संतरा, नींबू आदि प्रजातियों के पौधों को रोपण कर प्रकृति संवारने का कार्य करते आ रहे है। हिन्दुस्थान समाचार /जगदीश