खतरनाक भी हो सकती है कोविड की तीसरी लहर: डॉ.आदित्य प्रकाश
किशनगंज, 22 जुलाई (हि.स.)। बिहार के किशनगंज जिलाधिकारी सह स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डाॅ. आदित्य प्रकाश
DM Kishanganj


किशनगंज, 22 जुलाई (हि.स.)। बिहार के किशनगंज जिलाधिकारी सह स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डाॅ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिला में कोविड के दूसरे चरण में घटते संक्रमण राहत की खबर तो है लेकिन अति उत्साहित होकर लापरवाह नहीं होना चाहिए। क्योंकि, कोविड की तीसरी लहर खतरनाक भी हो सकती है। राज्य के कई ऐसे जिलों से खबर भी है कि संक्रमण में पुन: वृद्धि हो रही है। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि कोविड अनुरूप व्यवहार जारी रखें और कोविड टीकाकरण से वंचित लोग टीका जरूर लगवाएं। टीका लगवाकर जीवन को सुरक्षित करें। तीसरी लहर से मुकाबला के लिए सरकार के दिशा-निर्देश पर यहां प्रशासन की तैयारी अब अंतिम में चरण है। उल्लेखनीय है कि राज्य के पूर्वान्चल जिला कटिहार, पुर्णिया, अररिया तथा किशनगंज जिला में कोविड संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट से राहत भरी खबर है। जिला स्वास्थ्य समिति की जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिले के निवासियों में से एक भी संक्रमण केस नहीं मिला है और मात्र एक ही संक्रमण केस की पुष्टि हुई जो खगड़िया जिला निवासी है। तीन संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद जिले में पुराने सक्रिय संक्रमण केस कुल 27 बची है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध