(मिड डे मार्केट) शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह, सेंसेक्स 628 अंक तक उछला, निफ्टी में 181 अंक की मजबूती
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। इस सप्ताह के पहले दो कारोबारी दिनों में भारी नुकसान का सामना करने के बा
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। इस सप्ताह के पहले दो कारोबारी दिनों में भारी नुकसान का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज अच्छी मजबूती दिखाई है। बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। साथ ही बाजार के ट्रेडिंग सेंटीमेंट्स लगातार पॉजिटिव बने हुए हैं। इसकी वजह से शुरुआती 2 घंटे के कारोबार के बाद सवा 11 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 628.30 अंक की मजबूती के साथ 52,827.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.20 अंक की मजबूती के साथ 15,813.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 296.05 अंक की मजबूती के साथ 52,494.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के शुरुआती पांच मिनट में ही एक बार सेंसेक्स में करीब 23 अंकों की कमजोरी भी आई, जिसके कारण यह सूचकांक गिरकर 52,471.23 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन उसके बाद बाजार पर पूरी तरह से तेजड़ियों ने अपना कब्जा कर लिया। शुरुआती 5 मिनट के बाद से ही शेयर बाजार में खरीदारी का दौर तेज हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर कुलांचे भरने लगा। दोपहर 11 बजे तक ही सेंसेक्स में करीब 600 अंक की मजबूती आ चुकी थी और उसके आगे बढ़ने का सफर जारी था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ 104.50 अंक की उछाल के साथ 15,736.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की तर्ज पर ही निफ्टी में भी लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण ये सूचकांक 15,815.90 अंक के स्तर तक पहुंच चुका है। हालांकि दो घंटे के कारोबार के बाद निफ्टी में मामूली कमजोरी भी आई, जिसके कारण सवा ग्यारह बजे निफ्टी 15,813.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में शुरुआती दौर से ही भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिसकी वजह से निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 4.05 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.02 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.79 फीसदी, टाटा स्टील 2.53 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 2.44 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं एशियन पेंट्स 1.02 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.81 फीसदी, हीरो मोटर कॉर्प 0.76 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.75 फीसदी और सिप्ला 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं। आज एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 1.9 फीसदी की उछाल ले चुका है। वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनिरी इंडेक्स में भी 1 फीसदी की तेजी बनी हुई है। इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 34,793 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक ने 0.92 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 14632 अंक का स्तर हासिल किया। फ्रांस का सीएसी इंडेक्स भी 1.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई इंडेक्स में 1.70 फीसदी की तेजी आई। हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता