बारामूला-बनिहाल के बीच रेल सेवा दूसरे दिन भी निलंबित
श्रीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी के प्रसार को कम करने के लिए बारामूला और बनिहाल के बीच रेल
श्रीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी के प्रसार को कम करने के लिए बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवा गुरुवार को दूसरे दिन भी निलंबित रहीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दूसरे दिन बडगाम-बारामूला और बडगाम-बनिहाल रूट पर किसी भी ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि ट्रेन सेवा को स्थगित करने का निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन का संचालन शुक्रवार को एक बार फिर से शुरू होगा। इससे पहले भी त्योहारों के दौरान विशेष रूप से ईद-उल-फितर और बकरीद पर बारामूला-बनिहाल ट्रैक पर रेलगाड़ियों को निलंबित किया जाता रहा है ताकि दुर्घटनाओं के अलावा रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचे। बता दें कि कोविड-19 मामलों के प्रसार को रोकने के लिए 137 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामूला मार्ग पर 17 स्टेशनों वाली ट्रेन सेवा को 10 मई को निलंबित कर दिया गया था।हालांकि बडगाम-बारामूला मार्ग पर रेल सेवा दो महीने से अधिक समय तक निलंबित रहने के बाद 14 जुलाई को आंशिक रूप से बहाल कर दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान/सुनीत