गैंगरेप के आरोपित ने साबरमती जेल में आत्महत्या की, परिवार से मांगी माफी
अहमदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। राजकोट की एक युवती को नौकरी का लालच देकर उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले
अहमदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। राजकोट की एक युवती को नौकरी का लालच देकर उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित ने आज साबरमती जेल में आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में अपने परिवार से माफी मांगी है। बुधवार को गैंगरेप के मामले में जेल में बंद आरोपित जैमिन पटेल ने साबरमती जेल में आत्महत्या कर ली है।पटेल का सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं अब इस मामले में बाहर नहीं आ सकता, मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं। जैमिन पटेल कच्चे मजदूर के रूप में सेंट्रल जेल की सेल नंबर 200 में बंद था। दरअसल, इसनपुर के मालदेव भारवाड़ ने राजकोट में 40 फुट मेन रोड पर एक सोसाइटी में रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया के फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद युवती को नौकरी देने बहाने उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर प्रग्नेश और जितेंद्र ने उससे गैंगरेप किया और जिसके फोटो और वीडियो बनाए थे। इस मामले में 2020 में एक बिल्डर समेत प्रग्नेश पटेल, मालदेव भारवाड़, जिग्नेश गोस्वामी और जैमिन पटेल को गिरफ्तार किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह