शुरुआती कमजोरी के बाद 26 पैसा मजबूत होकर बंद हुआ रुपया

    20-Jul-2021 19:18:10 PM
Total Views |

Paisa_1  H x W:
 
 
नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। लगातार दो कारोबारी सत्र में कमजोरी का सामना करने के बाद आखिर आज रुपये ने मजबूती दिखाई। हालांकि आज भी रुपये ने मुद्रा बाजार में अंतरराष्ट्रीय संकेतों के दबाव में गिरकर ही कारोबार की शुरुआत की थी लेकिन दिन के कारोबार में रुपये में लगातार मजबूती आई। इसके कारण रुपये ने डॉलर की तुलना में 26 पैसे की मजबूती दिखाते हुए 74.62 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
 
इसके पहले आज सुबह इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर की तुलना में सात पैसे कमजोर होकर 74.95 के स्तर पर खुला था। सोमवार को रुपया डॉलर की तुलना में 31 पैसा टूटकर 74.88 के स्तर पर बंद हुआ था।
सुबह निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के कारण रुपये में कमजोरी का अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मुद्रा बाजार के सेंटीमेंट्स सुधरते गए, जिसके कारण रुपया भी मजबूत होता गया अंत में 26 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता