भोपाल: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस समारोह 10 दिसम्बर को
भोपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को है। इस मौके पर मध्यप्रदेश मान
भोपाल: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस समारोह 10 दिसम्बर को


भोपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को है। इस मौके पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे से आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल के लघु सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस समारोह आयोजित किया गया है। समारोह का विषय ’’बाल पोषण अधिकार’’ रखा गया है।

समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे।

मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समारोह की अध्यक्षता मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन करेंगे। समारोह में आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में तथा आयोग के सचिव शोभित जैन, आयोग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुषमा सिंह सहित आयोग के सभी अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा भोपाल के विभिन्न काॅलेजेस के विद्यार्थीगण प्रतिभागी के रूप में सहभागिता करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे