मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के ओटी में मिले दो तरह के बैक्टीरिया, सिविल सर्जन ने की पुष्टि
-65 नहीं कुल 328 लोगों का डॉक्टर ने किया उसी ओटी में ऑपरेशन पटना/मुजफ्फरपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। बिहा
मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के ओटी में मिले दो तरह के बैक्टीरिया, सिविल सर्जन ने की पुष्टि


-65 नहीं कुल 328 लोगों का डॉक्टर ने किया उसी ओटी में ऑपरेशन

पटना/मुजफ्फरपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर शहर के जुरण-छपरा में गत 22 नवंबर को किए गए आंख ऑपरेशन मामले में नया मामला सामने आया है। सिविल सर्जन विनय शर्मा के नेतृत्व में जांच कर रही टीम ने ओटी से लिए गए सैम्पल की फाइनल रिपोर्ट सोमवार देर शाम दे दी।

इस रिपोर्ट में ये पता चला है ऑपरेशन थियेटर (ओटी) ही पूरा संक्रमित था जिसमे दो तरह के बैक्टीरिया मिले है। इस बैक्टीरिया का नाम है सिडोमोनास, स्टेफायलोकोकस। सिविल सार्जन विनय शर्मा ने हि.स. से बातचीत में कहा कि इन्ही दोनों बैक्टीरिया की वजह से सभी के आंखों में संक्रमण हुआ था। श्रीकृष्ण जुबली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में जिन जिन मरीजों की आंखें निकाली गई है, उनमें भी यही बैक्टीरिया पाया गया है।

आंख कांड मामले में बड़ी लापरवाही-ओटी में कुल 328 लोगों के आंख का हुआ ऑपरेशन

चिकित्सक-तिथि -ऑपरेशन की संख्या

डॉ. एनडी साहू-22 नवंबर--65

डॉ.एनडी साहू

डॉ.निरूपमा---23 नवम्बर--82

डॉ.समीक्षा--24 नवम्बर--63

डॉ.एनडी साहू

डॉ.निरूपमा--25 नवम्बर--74

डॉ.समीक्षा--26 नवम्बर--23

डॉ.एनडी साहू--27 नवम्बर--21

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द