वृंदावन में महिला श्रद्धालुओं से लूटपाट करने वाले तीन सक्रिय बदमाश गिरफ्तार
मथुरा, 06 दिसम्बर (हि.स.)। वृंदावन में श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करने वाले गैंग के तीन सक्रिय सदस्यो
वृंदावन पुलिस की हिरासत में तीनों आरोपित


मथुरा, 06 दिसम्बर (हि.स.)। वृंदावन में श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करने वाले गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को सोमवार को वृंदावन कोतवाली की चौकी रमणरेती पुलिस ने पकड़ा है। उनके कब्जे से भोपाल निवासी श्रद्धालु से की गई लूट का सामान बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि भोपाल निवासी कृष्णा देवी 4 दिसम्बर की शाम को सुनरख मार्ग स्थित एक होटल से परिजनों के साथ बिहारी जी के दर्शन करने जा रही थी। कुछ ही दूरी पर अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाश उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए थे। रमनरेती पुलिस चौकी प्रभारी दुष्यंत कौशिक ने सोमवार को सुनरख तिराहा से बॉबी निवासी हनुमानगढ़ी वृंदावन, विनोद कुमार निवासी शिवाल बरसाना, मोहित निवासी हनुमानगढ़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक के साथ लूटा हुआ बैग उसमें रखें ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एटीएम कार्ड, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, मंगलसूत्र 15 सौ रुपए की नकदी बरामद की है।

सीओ सदर ने बताया कि आरोपितों ने इसके अलावा भी अन्य लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे बैटरी व अन्य सामान बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश