पलवल: डा. अंबेडकर के देखे हुए सपनों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : दीपक मंगला
पलवल, 6 दिसंबर (हि.स.)। पलवल से विधायक दीपक मंगला ने सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेड
पलवल: डा. अंबेडकर के देखे हुए सपनों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : दीपक मंगला


पलवल, 6 दिसंबर (हि.स.)। पलवल से विधायक दीपक मंगला ने सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घांजलि दी।

विधायक मंगला ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि आज देशभर में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। डा. भीमराव अंबेडकर के विचार और आदर्श देश के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था समाज के शोषित वर्गों को न्याय दिलाना, जिसके लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में विद्यमान रूढि़वादी मान्यताओं और विषमताओं को जड़मूल से समाप्त करने का स्वप्न देखा। वे सबसे वंचित तबके को समाज की अग्रिम पंक्ति पर सक्षम देखना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने आजीवन प्रयत्न किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव