केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में अहदम उजेर को मिलेगा चांसलर व हीवेट समेत 13 गोल्ड मेडल
केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। किंग जार्ज च
अहदम उजेर


केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री

लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के दीक्षांत समारोह में 17 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं। केजीएमयू की तरफ से प्रधानमंत्री का समय लेने के लिए पत्र भेजा गया है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से मोदी के आगमन के संबंध में फाइनल कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं मिली है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

केजीएमयू के कुलपति ले. जनरल बिपिन पुरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के अहमद उजेर को सबसे प्रतिष्ठित हीवेट व चांसलर मेडल के साथ कुल 15 मेडल प्रदान किये जायेंगे। इसमें अहमद उजेर को 13 गोल्ड मेडल, एक बुक प्राइज व एक सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा। वहीं दूसरे स्थान पर शिवम सिंह को 04 अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।

दीक्षांत समारोह के साथ-साथ केजीएमयू अपना स्थापना दिवस समारोह भी मनायेगा। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खण्डपीठ के सीनियर जस्टिस रमेश सिन्हा रहेंगे। कुलपति बिपिन पुरी ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में भी 55 मेधावियों को मेडल प्रदान किये जायेंगे।

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल दिया जायेगा। स्थापना दिवस समारोह 18 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसमें 57 छात्र-छात्राओं को 90 मेडल प्रदान किए जाएंगे।

इस वर्ष दो नए मेडल शुरू किए गए हैं। पीडियाट्रिक विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ जीके मलिक के नाम पर गोल्ड मेडल शुरू किया गया है। नियोनेटल में लिखित पेपर में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र को मेडल प्रदान किया जा रहा है। जबकि फार्माकोलॉजी विभाग में डॉ बीएन धवन की याद में गोल्ड मेडल शुरू किया गया है।

परिवार से मिली सेवा की प्रेरणा

अहमद उजेर ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि शोध के क्षेत्र में काम करने की हमारी इच्छा है। अहमद उजेर के पिता डॉ. मौलाना मोहम्मद अंसारी, मां डॉ. शाहला हलीम और नाना डॉ. अब्दुल हलीम भी डॉक्टर हैं। अहमद उजेर के परिवार में खुशी दोगुनी हो गयी है। अहमद उजेर की शादी इसी माह होने वाली है। वह शादी की तैयारियों में जुटे हैं। उनकी होने वाली पत्नी भी केजीएमयू में एमबीबीएस फाइनल वर्ष की छात्रा हैं। सर्वाधिक मेडल मिलने का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार सेवा के क्षेत्र से जुड़ा है। इसलिए बचपन से ही इसी क्षेत्र में जाने की हमारी इच्छा थी। अहमद उजेर को केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित हीवेट व चांसलर मेडल के साथ 13 गोल्ड मेडल समेत कुल 15 मेडल प्रदान किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन