पूसीरे मुख्यालय में संगीत, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता आयोजित
गुवाहाटी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) मुख्यालय मालीगांव के रंग भवन में 04 से 06
NFR


गुवाहाटी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) मुख्यालय मालीगांव के रंग भवन में 04 से 06 दिसम्बर तक पूसीरे मुख्यालय इकाई की तीन दिवसीय संगीत, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यालय के विभिन्न विभागों से प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों के प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 06 दिसम्बर को समापन संध्या पर पूसीरे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये।

पूसीरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुनीत कौर ने बताया है कि कार्यक्रम का उद्घाटन गत 04 दिसम्बर को पूसीरे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी चंद्रजीत सैकिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा शुभारंभ गीत (गणेश वंदना) से किया गया था।

विभिन्न विभागों से कुल 79 प्रतिभागियों में 04 ने वोकल (क्लासिकल), 09 ने वोकल (लाइट क्लासिकल), 06 ने वाद्य यंत्र, 07 ने सोलो डांस, 26 ने ग्रुप डांस (पांच ग्रुप) और 27 ने ड्रामा एक्ट प्ले (पांच ड्रामा) में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी टीमों ने विभिन्न श्रेणियों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय इन क्षेत्रों के जानी-मानी हस्तियों द्वारा लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद