ग्वालियर: अवैध हथियार के साथ तस्कर दबोचा
-पांच पिस्टल और कारतूस मिले ग्वालियर, 06 दिसम्बर (हि.स.)।अपराध शाखा ने एक बार फिर अवैध हथियार शहर
ग्वालियर: अवैध हथियार के साथ तस्कर दबोचा


-पांच पिस्टल और कारतूस मिले

ग्वालियर, 06 दिसम्बर (हि.स.)।अपराध शाखा ने एक बार फिर अवैध हथियार शहर में खपाने आए तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से पांच पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। तस्कर से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा राजेश दंडौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास अवैध हथियारों के साथ तस्कर आया है। तत्काल अपराध शाखा की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने स्टेशन बजरिया मॉल के पास से तस्कर को दबोच लिया। उसके ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर तस्कर के पास से पांच पिस्टल और मय मैग्जीन और कारतूस रखा मिला। पकड़़े गए तस्कर ने अपना नाम कायमसिंह निवासी भिंड बताया। कायमसिंह ने बताया कि वह खरगौन के पास खंडवा रोड बिलाली गांव से पिस्टल लेकर शहर में आता था। एक पिस्टल को तस्कर 25-30 हजार रुपए में बेचता था। ग्वालियर में कितने लोगों को पिस्टल बेची हैं और कितने समय से वह अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा है, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पहली बार खंडवा के गांव का नाम बताया जहां से शहर में अवैध हथियार आते हैं। तस्कर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद